New Zealand just call out their Pakistan tour just because of safety matters
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया: शोएब अख्तर
न्यूज़ीलैंड की टीम ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तान के दौरे को रद्द कर दिया।शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना था। न्यूज़ीलैंड के टीम के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा "उनकी टीम को पाकिस्तान से बुलाना पड़ा क्योकी टीम की सुरक्षा सर्वोच्च है। वैसे पाकिस्तान की ने मेजबानी बढ़िया की थी लेकिन सुरक्षा मामलो को देखते हुए हमें यह कदम उठाना पड़ा"
आपको बता दे की न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान में 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3 मैच ही खेलने थे लेकिन पहले मैच की बिना एक भी गेंद फेंके जाने से पहले उन्होंने ये दौरा रद्द कर दिया।
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़यों ने न्यूज़ीलैंड की इस बात के लिए दोषी ठहराया ।
शोएब अख्तर ने कहा " न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के क्रिकेट को अभी अभी तबाह कर दिया। हमने सुरक्षा मामलो को लेकर कोई कोताही नही बरती थी लेकिन वो उनको रास नही आई"
शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से बयान दिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के सारे इंतेजाम कर रखे है।
न्यूज़ीलैंड की टीम सही सलामत पहुच तो गयी थी लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उनको सुरक्षा मामलो को लेकर शक पैदा हो गया। उनसे पहले कई और टीमें तो दौर कर के गयी है पाकिस्तान का , श्रीलंकाई टीम भी पहुँची थी सारे खेल सही सलामत हुए तो अब क्या "
वसीम अकरम ने कहा " न्यूज़ीलैंड का का यह कदम निंदनीय है, उनको अचानक ऐसा नही करना चाहिये था। कोई बात थी तो PCB से बात करनी थी"
No comments:
Post a Comment