खुशखबरी: धोनी के ये तीन खिलाड़ी के वापस आने टीम हुई धाकड़
रविवार को होने वाले मैच में चेन्नई और मुंबई की जबरदस्त भिड़ंत में CSK के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की वापसी टीम को बहुत मजबूत पक्ष प्रदान करते है।
रविन्द्र जड़ेजा : पिछले दिनों आयी टखने में मोच से पूरी तरह से उबर चुके है अब वो पूरी तरह फिट है।
फाफ डु प्लेसिस : डुप्लेसिस भी रविवार को होने वाले मुम्बई से मैच तक पूरी तरह ठीक हो जायेगे। फाफ को CPL में खेल के दौरान चोट लगी थी।
ड्वेन ब्रावो: ब्रावो भी अब पूरी तरह से फिट है और वो CPL के सेमीफाइनल मुकाबले में खेले थे। और उनकी ही टीम ने CPL T20 2021 को जीता है।
ये तीनो खिलाड़ी अपनी चोटों से उबर कर ठीक हो चुके है और रविवार को होने वाले महामुकाबले में खेलने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment