क्या है SNYDER CUT? ZACK SNYDER's JUSTICE LEAGUE REVIEW:-
क्यों छोड़ा था ZACK SNYDER ने WARNER BROS का साथ ?
जैसा जानते हैं के MAN OF STEEL के समय से जैक warner bros के साथ जुड़े है ।
लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया ?
zack snyder की बेटी AUTUMN SNYDER ने १२ मार्च 2017 को २० वर्ष की उम्र में आत्महत्या कर ली जिससे दुखी होकर परिवार को समय देने क लिए zack व उनकी पत्नी DEBORAH SNYDER ने WARNER BROS से इस्तीफा दे दिया था ।
इसी वजह से warner bros ने जैक की जगह justice league को पूरा ने लिए जॉस व्हेडों को कार्यभार सौंपा तह।
JUSTICE LEAGUE: SNYDER CUT उनकी बेटी AUTUMN SNYDER को dedicated है । एंडिंग सांग Hallelujah इसलिए चुना चुना गया क्योकि उसका पसंदीदा गाना था । with FOR AUTUMN ending word
आखिर क्या है ZACK SNYDER's justice league :-
साल 2017 में आयी फिल्म JUSTICE LEAGUE जिसको बनाने के बाद ZACK SNYDER ने निजी कारणों से WARNER BROS के अपने सारे पदों इस्तीफा दे दिया था । उनके जाने के बाद वार्नर ब्रोस ने JOSS WHEDON को इस फिल्म को पूरा करने का दायित्व सौंपा ।
जिसको नवम्बर 15, 2017 में theater रिलीज़ किया गया ।लेकिन फिल्म को लोगो बहुत कम पसंद किया गया । इस फिल्म को JOSS WHEDON ने अपने हिसाब ऐसे बना दिया था । जो दर्शकों को बिल्कुल पसन्द नहीं आयी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गयी ।
लोगों को पता था कि zack snyder किस तरह से फिल्म बनाते हैः।
उनके चाहने वालों ने और DCEU चाहने वालो warner bros से करोडो बार रिक्वेस्ट करी कि zack snyder के वर्शन को realese करा जाये ।
दुनिया भर से fans ने जब अपील की तब फाइनल warner bros ने $70million के बजट साथ 18 मार्च 2021 को ZACK SNYDER's JUSTICE LEAGUE नाम से HBO MAX के digital platformरिलीज़ किया गया ।
अखिर ऐसा क्या नही था justice league में जिसको पसंद नही किया गया?
2017 में आई JUSTICE LEAGUE में कुछ महत्वपूर्ण चीजो पर ध्यान नही देकर सीधी -सीधी बना दी थी।
1- CYBORG की कहानी को ज्यादा महत्व नही दिया गया था । जबकि SNYDER CUT में CYBORG की कहानी को बहुत ही भावुक तरीके से बताई गई। जो कि बहुत अच्छी बात है कि हमे उसके बारे में पता तो है।
2- पुरानी JUSTICE LEAGUE में FLASH को सिर्फ एक किरदार बना के रख दिया गया था। और SNYDER'S CUT में उसके किरदार को बहुत ही महत्वपूर्ण दिखाया गया ।
3- STEFFONWOLF के NEGATIVE किरदार को थोड़ा मजबूत दिखाया गया ।
4- DARKSHIED के बारे में कुछ नही बताया था । जबकि SNYDER CUT में एक और नए किरदार के बारे में बताया गया है
जो बताता है कि जो आने वाली JUSTICE LEAGUE का अगला पार्ट कितना जबरदस्त होने वाला है।
क्या है justice is grey?
ZACK SNYDER ने जो फ़िल्म तैयार की थी वो originally black and white है।
ZACK SNYDER का कहना है कि JUSTICE IS GREY बनकर तैयार है लेकिन लोगो को COLOURED VERSION ही पसंद है।
No comments:
Post a Comment