Main Topics:-
1. क्या है जीका वायरस ।
2. जीका वायरस के लक्षण ।
3. सबसे ज्यादा खतरा किसको।
4.जीका वायरस कैसे फैलता है ।
4.1 मच्छर के काटने से ।4.2 संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध बनाने से।4.3 संक्रमित व्यक्ति का खून का आदान प्रदान से ।5. जीका वायरस से बचने के उपाय।
6. जीका वैक्सीन।
7. वीडियो द्वारा जानकारी के लिए।
क्या है जीका वायरस । kya hai zika virus
जीका वायरस की सबसे पहले सन 1947 में यूगांडा के जंगलों में बंदरों पर किये गए शोध से पहचान हुई थी
उसके बाद सन 1954 में यूगांडा में ही पहली बार इन्सानो में ज़ीका वायरस की पुष्टि की गई थी ।
लेकिन उसके बाद इंसानो के बीच इसकी ज्यादा चर्चा नही हुई।
लेकिन फिर 2007 में माइक्रोनेशिया के एक द्वीप में ज़ीका वायरस बहुत तेजी के साथ फैला। फिर 2015 से दक्षिण अफ्रीका में व आसपास के देशों में भी फैला तब इसकी चर्चा हुई।
ज़ीका वायरस के लक्षण (zika virus ke laksha)
![]() |
Credit: cdc.gov |
ज़ीका वायरस के लक्षण बच्चों व बड़ो में एक ही जैसे होते है जैसे कि बुखार, आंखों में सूजन, जोड़ो में दर्द तथा शरीर मे चकत्ते जैसे पड़ने लगते है।कभी कभी इसके लक्षण नही दिखाई देते ।
सबसे ज़्यादा खतरा किसको।
![]() |
इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को है क्योंकि इस वायरस से नवजात शिशुओं को मिक्रोसिथेली नमक बीमारी हो जाती है।
इस बीमारी में नवजात बच्चों में मतिष्क का विकास पूरा नही हो पाता है और सिर का आकार आम बच्चों की तुलना में छोटा रह जाता है।
![]() |
ज़ीका वायरस कैसे फैलता है ।
1.मच्छर
ज़िका वायरस एडीज़ इजिप्ट मच्छरों के काटने से फैलता है । यही मच्छर डेंग, चिकिनगुनिया फैलाने के लिए जिम्मेदार है। जो साफ पानी मे पनपता है।
2. संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाए जाने से भी यह बीमारी फैलती है ।
3. संक्रमित व्यक्ति के खून के आदान प्रदान से।
ऐसे व्यक्ति जो इस बीमारी में पीड़ित है उसका रक्त किसी ऐसे व्यक्ति को चढ़ाने से जो इस रोग से मुक्त हो तो उसको भी हो सकता है
जीका वायरस से बचने के उपाय
इसका सबसे बड़ा उपाय है मच्छरों से बचाव । अपने आप को मच्छरों के काटने से बचायें । आसपास मच्छरों के पनपने के साधनों को खत्म करे । आसपास पानी न जमा होने दे ।
वैक्सीन
आमतौर पर बाजार के zika vaccine तो उपलब्ध है लेकिन ये अभी उतनी कारगर नही है । बाकी और उच्च वैक्सीन पर शोध किये जा रहे है
No comments:
Post a Comment